Sunday, December 5, 2021
Etymology of Aryan - आर्यन्
Wednesday, June 16, 2021
Denmark Artifact with Brahmi or Phoenecian Script
This artifact was found in Denmark and around 1300 years old. Previously they had found Buddha statue in Viking ship relic. The script is either Phoenician or Brahmi. Think Vedas called them पाणीकण, people who take to waters or imbibed with (seeking) water or sea travelers. Note something like Swastik a is there on right middle.
Roman Artifact with Devnagri like Script
What Script you see? This is a bottle found in London Financial District containing recipe of Soma Ras or Elixir from Roman rule in England. BTW London has a temple of Vedic God Mitra or Maithra which was also a Roman God. Persians, besides Indians, also worshipped.
Sunday, May 16, 2021
Searching..
रहने दो हमें बक्त के अंधकारो में,
न चहिये मुझे ये दुनिया के सितारें|
अहम् को न चिहए कोई चिराग,
रहने दो उसका वास उसके तले |
ढूढ़ रहा हूँ वोह महा परा करमी ,
जिसने जग के तरप को ठाप दिए
Sunday, May 9, 2021
Fact of Life
मेरे करम मुझे अब याद आने लगे हैं,
वक्त का पहिया जब से गाने लगे हैं |
अपने शिकवे शिकायत अब किस्से करूं,
मेरे अपने ही मेरे कर्मो से भागने लगे है |
जिनके लिए हम जानका दाव लगाके चले थे,
वोह मुँह मोड़ कर हमसे अब चलने लगे हैं |
मेरे रिश्ते मेरे फ़रिश्तो से जाते दिखे हैं,
जब से मेरे करम उनको पुरे होते दिखे हैं |
Sunday, May 2, 2021
Motivation Poem for Bad Times
हार हे तो हार को हार कर चल,
हार हे तो हार का हार बना कर चल,
हार हे तो हार पर हुहुँकार का वार कर |
जीत कब तक पीठ दिखायगी ?
जीत कब तक मुँह मोड़ेगी ?
जीत कब तक पीछा छोड़ेगी ?
मौसम एक नही होता,
रंग एक नही होता,
पल एक नहीं होता |
रात मे दिन का इंतज़ार कर,
अपने को ओर बलवान कर,
हर पल ईश्वर का जाप कर |
शौर्य हे तो हिमालय पर चढ़,
शौर्य हे तो माई का लाल बन,
उसके दूध का उधार पूरा कर |
गिर चूका हे तो कया,
आकाश का धायन कर,
हार की बेड़ी तोड़, तू विजयी बन |
हार हे तो हार को हार कर चल,
हार हे तो हार का हार बना कर चल,
हार हे तो हार पर हुहुँकार का वार कर |
हार की हार का हाहाकार कर ..